रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण को उपहार भेंट कर दी गई विदाई
बहराइच आज दिनांक 31.03.2025 को 02 पुलिसकर्मी पुलिस विभाग में अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर "पुलिस लाइन सभागार" में पुलिस सेवा से सेवानिवत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाल उढ़ाकर एवं उपहार स्वरूप उ0नि0 श्री राम रक्षा प्रसाद को श्रीरामचरितमानस, ट्रॉली बैग तथा कुक राजू उर्फ मेराज अहमद को कुऱआन मजीद, ट्रॉली बैग भेंट कर विदा किया गया तथा उनके द्वारा किये गये योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राज सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी गण-
1. उ0नि0 श्री राम रक्षा प्रसाद
2. कुक राजू उर्फ मेराज अहमद