Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वीर शिरोमणि राणा सांगा के सम्मान में गोरखपुर की सड़कों पर उतरे क्षत्रिय समाज के लोग...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

वीर शिरोमणि राणा सांगा के सम्मान में गोरखपुर की सड़कों पर उतरे क्षत्रिय समाज के लोग सभी जाति धर्म के देवी देवताओं और महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को सजा हेतु बने कठोर कानून- अश्वनी कुमार सिंह लालू

गोरखपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना भारत तथा श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने संयुक्त रूप से पिछले दिनों सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा को गद्दार कहने तथा सभी हिंदुओं को गद्दार की  औलाद कहने पर आक्रोशित होते हुए शुक्रवार को गोरखपुर के इंदिरा बाल विहार पर रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

  इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत उग्रसेन सिंह, प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं गोरखपुर जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह लालू, रंजीत शाही प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ, राजकुमार सिंह वरिष्ठ महामंत्री, संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष देवरिया, अमरजीत सिंह बांसगांव, अमरेश सिंह बांसगांव, कृष्णेश शाही, पुरंदर शाही, करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष राणा देवेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह परमार, हरि नारायण सिंह गोला सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह जेआरएफ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय चंद, अनुज सिंह कटका मंडल अध्यक्ष युवा, अनिल सिंह राठौर, चंदन सिंह सहित हजारों लोग शामिल हुए।