Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना परसरामपुर व वाल्टरगंज पुलिस टीम तथा स्वाट टीम बस्ती की..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना परसरामपुर व वाल्टरगंज पुलिस टीम तथा स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में ग्रामीण बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर के अपहरण/लूट काण्ड में शामिल अन्य 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
बस्ती थाना परसरामपुर व वाल्टरगंज तथा स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 21.06.2025 को ग्रामीण बैंक जीतीपुर थाना पैकोलिया, बस्ती स्थित ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर व फील्ड ऑफिसर के अपहरण/लूट काण्ड में शामिल अन्य 04 अभियुक्तों 1. अभिमन्यु सिंह पुत्र धनन्जय सिंह निवासी लजधटा थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र् करीब 25 वर्ष, 2. राज चौधरी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी निवासी ग्राम ककरहिया थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष, 3. राज कुमार यादव उर्फ निशोक यादव पुत्र रामउजागिर यादव निवासी लोहरौली(जीतीपुर) थाना पैकोलिया जनपद उम्र करीब 19 वर्ष, 4. मनीष तिवारी उर्फ श्याम तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी रेवरादास थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष, को दिनांक 27.06.2025 समय करीब प्रातः 3.30 बजे थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत कोहरायें से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन व नगदी बरामद किया गया। तत्पश्चात अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 188/25 धारा 309(6), 351(2), 140(2), 127(2) बीएनएस पंजीकृत था, जिसमें दो अभियुक्तों को दिनांक 23.06.2025 को अलग अलग स्थानों से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त मनीष तिवारी उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में 07 अभियोग- थाना छावनी, दुबौलिया, हरैया जनपद बस्ती व जनपद अयोध्या में, अभियुक्त राजकुमार यादव उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में 06 अभियोग- थाना पैकोलिया, थाना हरैया बस्ती, थाना छपिया गोण्डा तथा अभियुक्त अभिमन्यु सिंह उपरोक्त पर पूर्व में 02 अभियोग- थाना हरैया व थाना पैकोलिया बस्ती पर विभिन्न गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।

बताते चलें कि थाना पैकोलिया के ग्राम जीतीपुर स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक रवि तिवारी पुत्र विजय कुमार तिवारी साकिन साकेतपुरी कालोनी अयोध्या द्वारा दिये गये सूचना कि दिनांक 21.06.2025 को वह शाखा जीतीपुर को नियमित रूप से बन्द करके शाम लगभग 17.30 बजे अपने गृह निवास स्थान के लिये निकले और वाहन सं0 UP 42 AA 2915 से जीतीपुर परसरामपुर रोड पर निकलकर गोपीनाथपुर बाजार से आगे बढ़े, तभी 02 SPLENDER मोटर साइकिल से चार लोग उनकी कार को हाथ देकर रोके, शीशा खोलते ही एक व्यक्ति द्वारा वादी को टेकअप करते हुए पिछली सीट पर बैठा दिया तथा खुद कार चलाने लगा। कार में सह प्रबन्धक रसिक भारती भी बैठे थे, जब उनके द्वारा व वादी द्वारा विरोध किया गया तो कार में बैठे 02 व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुए गाडी मोड़ कर सुनसान जगह जहां शमशान घाट था, ले गये, मारे पीटे, गले की सोने की चेन व 02 अंगूठी को ले लिये तथा पॉकेट में रखे 3000 रूपये एवं गाडी में बैठे रसिक भारती का ATM CARD व पीकर में रखा 2500 रूपये भी निकाल लिये। सुबह दिनांक 22.06.2025 की दिन के करीब 1.30 बजे गाडी व चाभी देते हुए वादी व सह प्रबन्धक को भगा दिये। दिनांक 23.06.2025 तो घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में दो अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह, जनपद बस्ती ।
2. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी, जनपद बस्ती ।
3. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 संतोष कुमार जनपद बस्ती ।
4. हे0का0 पवन तिवारी, हे0का0 रमेश कुमार, का0 किशन सिंह, का0 अभिलाष प्रताप सिंह, का0 सुभेन्द्र तिवारी स्वाट टीम जनपद बस्ती।
5. हे0का0 राघवेन्द्र दूबे, का0 आनंद यादव, का0 पंकज कुशवाहा, का0 लवकुश सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
6. का0 रोहित यादव, का0 विद्यासागर यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।