Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एक अदद पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 02 राशि गोवंशीय पशु के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1


एक अदद पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 02 राशि गोवंशीय पशु के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर थाना चौराख़ास पुलिस अधीक्षक महोदय कुशीनगर श्री सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.08.2025 को थाना चौराखास पुलिस टीम द्वारा एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकप नं0 UP57T8173 से तस्करी कर वध हेतु बिहार राज्य ले जायी जा रही 02 राशि गोवंशीय पशुओ के साथ 02 अभियुक्तों 1-सुग्रीम यादव पुत्र गया यादव निवासी रानीपुर कटेया थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार व 2-नीरज निषाद पुत्र घनश्याम निषाद निवासी इमादपुर पो0 अहिरौली गोविन्द साहब थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/2025 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियगो पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-
पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग साथ मिलकर गोवंशी पशुओं को विभिन्न स्थानों से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार राज्य में ले जाकर बेच देते है। जो आर्थिक लाभ उसे आपस में बाँट लेते है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार पटेल थाना चौराखास कुशीनगर।
2. उ0नि0 आकाशदीप शुक्ला थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
3. उ0नि0 अनिल प्रजापति थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
4. उ0नि0 नबीस अहमद थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
5. का0 दीपचन्द चौहान थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
6. का0 रामभोज साहनी थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
7. का0 दिलीप चौरसिया थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।