रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1
ब्रेकिंग न्यूज़ बलरामपुर
पुलिस द्वारा थाना हर्रैय्या क्षेत्रांतर्गत महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करके शव को गन्ने के खेत में छुपाने की घटना के संबंध में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना में शामिल दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर थाना हरैय्या बताते चलें कि दिनांक 07.08.25 को वादी श्री दर्शन प्रसाद पुत्र रामअवध ग्राम बनकटी लम्बीकोहल थाना हरैया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर एक शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया जिसके अनुसार उनके द्वारा अपनी पतोहू कमला पत्नी जयपत्तर के घर से कुकुरभुकवा कुछ सामान व कपड़ा लेने जाने के उपरांत वापस घर न पहुंचने के संबंध में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी तथा परिजन व गांव वालों को शक था कि महिला को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है जिसके संबंध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ड्रोन से सर्च एवं तलाश किया गया तो दिनांक 09.अगस्त.25 को सुबह करीब नौ बजे उक्त महिला का शव गांव के दक्षिण – पूरब करीब दो सौ पचास मीटर की दूरी पर भुसनू पुत्र शकटू के गन्ने के खेत मे उसी की साड़ी से दोनो हाथ व बांया पैर बंधा हुआ मिला था, जिसके संबंध में मृतका के पति द्वारा गांव के ही पारस तेली पुत्र भगौती प्रसाद व कमलेश कोरी पुत्र बुद्धू कोरी द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 103(1),238 (क) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना हर्रैय्या क्षेत्र मे हुई महिला के साथ हुए जघन्य अपराध की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी ललिया डॉक्टर जितेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री हरीश सिहं थाना हरैया बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.अगस्त.2025 को थाना हर्रैय्या पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 –107/2025 धारा 103(1), 238(a) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 70(1) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1. पारस तेली पुत्र भगौती 2. कमलेश कोरी पुत्र बुद्धू कोरी ठठरहिया मोड के पास स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर घटनास्थल से घटना से सम्बन्धित वस्तुओं को बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

