Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1

ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती

थाना कलवारी पुलिस द्वारा चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल व दो अदद चोरी की सोलर बैट्री के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

बस्ती थाना कलवारी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144/2025 धारा 305 BNS व मु0अ0सं0 143/2025 धारा 303(2) BNS (कलवारी) व मु0अ0सं0 210/2025 धारा 303(2) BNS(नगर) से सम्बन्धित दो अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. अभिषेक निगम पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम तिसाह थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र 20 बर्ष, 2. अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम कुसौरी थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 22 बर्ष, को दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर/एचएफ डीलक्स व दो अदद चोरी की सोलर बैट्री ल्यूमिनस कम्पनी के साथ बहद डारीडीहा तिराहे(कलवारी) से दिनांक 08.अगस्त.2025 को 03.10 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया, आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।

घटना व पूछताछ का संक्षिप्त विवरण-

प्रथम घटना- दिनांक 11.जुलाई.2025 को रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा आवेदक अवनीश कुमार पुत्र माता प्रसाद ग्राम कुसौरा थाना कलवारी जनपद बस्ती की मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स गाड़ी नं0 UP51AS5805 को चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 143/2025 धारा 303(2), 317(2), 338, 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत किया गया। *द्वितीय घटना-* दिनांक 07.अगस्त.2025 को अज्ञात चोरो द्वारा ग्राम शेखपुरा में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित पानी की टंकी से दो अदद सोलर बैट्री को चोरी किया गया जिसके सम्बन्ध में आवेदक कमलेश कुमार पुत्र रामाजी ग्राम भटौलिया थाना माझा जिला गोपालगंज बिहार मेघा इंजीनियरिंग लिमिटेड पटवा इण्टरनेशनल स्कूल कटरा बस्ती के प्रार्थना पत्र पर थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 144/2025 धारा 305, 317(2) BNS पंजीकृत किया गया था। *तृतीय घटना-* दिनांक 29.जुलाई.2025 को आवेदक राम जीयावन पुत्र भभुति प्रसाद निवासी भोयर चौबे थाना-नगर जनपद बस्ती द्वारा थाना नगर पर अपनी मोटरसाइकिल  बजाज पल्सर UP 51 BS 2501 की चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना नगर पर मु0अ0सं0 210/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 08.अगस्त.2025 को थाना कलवारी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को चोरी किये दो अदद मोटरसाइकिल व दो अदद सोलर बैट्री के साथ डारीडीहा तिराहा के पास समय 03.10 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।