रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना छावनी पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में फ्लिपकार्ट एजेन्सी के वेयर हाउस में नकबजनी/चोरी का सफल अनावरण करते हुए संपूर्ण धनराशि चार लाख उन्तीस हजार आंठ सौ पचास रूपए की बरामदगी कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बस्ती थाना छावनी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 29.सितम्बर.2025 को हुए खतमसराय स्थित फ्लिपकार्ट एजेन्सी के वेयरहाऊस से हुई चोरी/नकबजनी की सूचना पर थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-236/25 धारा- 305(A), 331(4) BNS का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 05.अक्टूबर.2025 को थानाध्यक्ष छावनी मय पुलिस टीम द्वारा दबिश व नाकाबन्दी करते हुए संदलपुर चकमार्ग पर समय करीब 10.34 बजे सुबह अभियुक्त 1. विपुल सिंह पुत्र सत्यनारायन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष ग्राम गौरियानैन, थाना छावनी जनपद बस्ती को पकड़ लिया गया, जिसके पास से चोरी गये चार लाख उनतीस हजार आठ सौ पचास रूपये चोरी का की बरामदगी की गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2025 धारा 305(A), 331(4) BNS में धारा 317(2) की बढोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा टीम को पच्चीस हजार रूपये इनाम राशि की घोषणा की गयी।