Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल दो सौ पच्चीस लीटर अवैध अंग्रेजी शराब..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल दो सौ पच्चीस लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल अनुमानित कीमत चौदह लाख बीस हजार रुपये) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर थाना खड्डा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण,परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19/20.नवम्बर.2025 की  रात्रि थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों 1. चन्द्रेश गौतम पुत्र मोहन लाल निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज 2. रमेश बिन्द पुत्र तुफानी बिन्द निवासी कैलाश नगर थाना पठखौली जनपद पश्चिमि चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लग्जरी कार वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या UP56AW7001 से तस्करी कर ले जायी जा रही दो सौ पच्चीस लीटर अवैध अंग्रेजी शराब( जिसमें बारह सौ अदद आंठ PM टेट्रा पैक प्रत्येक एक सौ अस्सी ML व चौबीस अदद रायल स्टेग सुपिरियल विह्सकी प्रत्येक तीन सौ पचहत्तर ML) बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।