रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना कलवारी पुलिस टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मिशन शक्ति फेज-पांच अभियान के तहत महिला से दुराचार करने वाले वांछित व रुपए पच्चीस हजार का इनामिये अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बस्ती थानाध्यक्ष कलवारी के नेतृत्व में माननीय न्यायालय बस्ती द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र NBW के अनुपालन में थाना कलावरी पुलिस टीम द्वारा, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती महोदय से पूर्व अनुमति प्राप्त कर थाना कलवारी जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2025 धारा 64(1)/316(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में वांछित व पच्चीस हजार रुपए के इनामी अभियुक्त 1. शफीकुर्रहमान पुत्र सुलेमान निवासी झकहिया थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर, (उ0प्र0) को गैर राज्य महाराष्ट्र से मानखुर्द रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुरस्कार:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित।
बताते चलें कि उपरोक्त अभियुक्त शफीकुर्रहमान पुत्र सुलेमान, मु0अ0सं0- 162/2025 में वांछित चल रहा था तथा माननीय न्यायालय से वारण्ट जारी होने के उपरान्त भी लगातार फरार था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक रामकेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नियमानुसार गैर राज्य रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्त की लोकेशन (Location) को ट्रैक करते हुए राज्य महाराष्ट्र के जनपद बृह्मन मुंबई शहर स्थित थाना मानखुर्द क्षेत्र में पाया गया। बस्ती पुलिस टीम ने तत्काल थाना मानखुर्द पुलिस से सम्पर्क कर हमराह लेकर मानखुर्द रेलवे स्टेशन के पास एक कबाड़ की दुकान से अभियुक्त 1. शफीकुर्रहमान उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर दिनांक 19/नवम्बर/2025 तक का ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।