रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर थाना हरपुर बुदहट कटसहरा बाजार में गैस मैकेनिक बीके उर्फ बजरंगी मद्देशिया (गोरहडीह) को राइफल से लगी गोली, आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी करते हुए पकड़े गए आरोपीयो की कार को कुंचकर नहर में फेंक दिया। वही सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ स्थित को संभाला और आक्रोशित भीड़ को शांति से समझाते हुए भीड़ को हटाया और नहर से गाड़ी निकलवाई जा रही है, दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। मौके पर एसपी नार्थ, सीओ गीडा, और सहजनवा थानाध्यक्ष महेश चौबे सहित गीडा और सहजनवा थाने की पुलिस मौजूद है। कटसहरा में शांति बनी हुई है।
