रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
नानपारा थाना क्षेत्र में नानपारा पुलिस की लूट के अभियुक्तों से हुई मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली तथा अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
बहराइच थाना नानपारा दिनांक 08.दिसम्बर.2025 को थाना नानपारा में एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल व पांच हजार एक सौ रूपये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटने की घटना के संदर्भ में थाना नानपारा पर मु0अ0स0- 537/2025 धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया था, आज उसी घटना के सम्बन्ध में एक मुखबिर ने थाना नानपारा पुलिस टीम को सूचना दी कि उसलूट से सम्बन्धित दो अभियुक्त उक्त घटना में लूटी गई मोटर साइकिल के साथ नेपाल क्षेत्र निकलने वाले है, उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नानपारा व पुलिस टीम हाडा बसेरी नहर के पास पुलिया पर चेकिंग की कार्यवाही प्रारम्भ की गई ।उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति दूसरी तरफ़ से आ रहे थे पुलिस की टीम द्वारा रोकने पर तत्काल मोटर साइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की नियति से फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के बांये पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।घायल अभियुक्त से पूछने पर ज्ञात हुआ की उसका नाम दीपक कश्यप है जो जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है ।उसके पास से घटना में लूटी गयी मोटरसाइकिल व एक तमंचा व दो खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । घायल अभियुक्त को फिलहाल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया व उसका दूसरा साथी जो फरार है उसके लिए पुलिस टीमों द्वारा काम्बिग की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।