रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
कुशीनगर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कुशीनगर आज दिनांक 21.12.2025 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय में "जीरो फैटैलिटी डिस्ट्रिक्ट" (ZFD) योजना से संबंधित बिंदुओं के प्रभावी क्रियान्वयन के क्रम में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना कसया, कोतवाली हाटा, कोतवाली पड़रौना, थाना तमकुहीराज, थाना कप्तानगंज, थाना रामकोला, थाना नेबुआ नौरंगिया तथा थाना अहिरौली बाजार से गठित क्रिटिकल कॉरिडोर (सीसी) टीमों में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण नेदान्ता हॉस्पिटल की चिकित्सक टीम द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें दुर्घटना स्थल पर त्वरित एवं प्रभावी प्राथमिक चिकित्सा की तकनीकों पर विशेष जोर दिया गया। यह प्रशिक्षण ZFD योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को शून्य करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, ताकि दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार मिल सके। क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना प्रबंधन में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से पुलिस कर्मी न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे, बल्कि आपात स्थिति में मानवीय सहायता भी प्रदान कर सकेंगे। यह पहल उत्तर प्रदेश पुलिस की सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिससे जिले में सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने एवं घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।