रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
विंध्यवासिनी नगर का ट्यूबवेल पंप हुआ खराब वार्ड नंबर 62 के पार्षद समद गुफरान ने वार्ड में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए लगवाया पानी का टैंकर ट्यूबवेल पंप के निर्माण कार्य में तेजी लाने का किया जा रहा प्रयास -समद गुफरान (पार्षद)
गोरखपुर जल ही जीवन है जल के बिना सब शून्य यह हम लोग बचपन से पढ़ने चले आ रहे हैं लेकिन जल की महत्वता को हम नहीं समझते हैं लेकिन जब यह आपूर्ति बाधित होती है तो हर कोई परेशान हो जाता है पिछले कई सालों से वार्ड नंबर 62 माया बाजार के विंध्यवासिनी नगर में लगे ट्यूबवेल पंप से लोगों को पानी की आपूर्ति हो रही थी लेकिन कई दिनों से पानी में बालू आने की शिकायत स्थानीय लोगों ने पार्षद से की तो पार्षद ने इसे गंभीरता से लेते हुए ट्यूबवेल पंप को ठीक करने का संकल्प लिया गया। आज से आज से निर्माण का शुरू भी हो गया है लेकिन इसको पूरा करने में तीन से चार दिन लगेंगे वार्ड की जनता को पानी के लिए दिक्कत ना हो इसको लेकर पार्षद समद गुफरान ने वार्ड में कई जगह पर पानी के टैंकर लगावा दिया है और लोगों से अपील किया है कि आप लोग धैर्य रखें आपको लोगो को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए यह कार्य किया जा रहा है इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने हमसे किया था जिसको लेकर हमने महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से बात करके उसे ठीक कराया जा रहा है जिससे लोगों को जल्द से जल्द जल की आपूर्ति हो वार्ड की जनता के लिए पानी का टैंकर लगाया गया है आज की स्थिति देख ली जाए इसके बाद कल पानी के टैंकरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी बरहाल अपने वार्ड में घूम कर पार्षद समद गुफरान लोगों से हाल-चाल भी ले रहे है कहा कि जल्द से जल्द जल की आपूर्ति हो इसका प्रयास किया जा रहा है।



