रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
गुलहरिया पुलिस ने शातिर लूटेरे को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने लूटेरे को पकड़ने के लिए तेजतर्रार टीम का किया था गठन
गोरखपुर थाना गुलरिया गुलरिया पुलिस ने एक शातिर लूटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही लूटेरे से लूट का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी गुलरिया जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि धर्मेंद्र पुत्र मोलाई प्रसाद निवासी जंगल एकल नंबर 2 पिराडा टोला थाना गुलहरिया के द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि 10 सिंतबर को मेरी दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और कैमरे की बुकिंग करवाया मैन कैमरे की बुकिंग कर लिया और मेरे दुकान का कैमरा ऑपरेटर दीपक कुमार दो लोगो के साथ कैमरा लेकर साथ गया कुछ देर के बाद कैमरा ऑपरेटर ने फ़ोन कर के बताया कि जो कैमरा बुक करने आये थे वे लोग कैमरा और मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए है थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करवाया अधिकारियों के निर्देश पर गुलहरिया पुलिस ने तत्काल लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के पर्वेक्षण और सीओ गोरखनाथ रवि कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने तेजतर्रार टीम का गठन किया ताकि लुटेरे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। थाना प्रभारी गुलहरिया जीतेन्द्र कुमार सिंह ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता मुखबिर तंत्र और सर्विलांस की मदद से लूटेरे तक पहुंचने में कामयाब हो गयी गुलरिया पुलिस ने आलोक राज पुत्र आनंद कुमार निवासी बीआरडी मेडिकल कॉलेज मुगलाह रोड सेमरा नंबर 2 कॉलोनी तारा नगरी थाना गुलरिया गिरफ्तार किया साथ ही लूटेरे के पास से लूट का डीएसएलआर कैमरा एक फ्लैस दो बैटरी एक कैमरा बैट्री चार्जर, एक मेमोरी कार्ड एडाप्टर एक मोबाइल, और घटना में इस्तेमाल की गई एक्टिवा गाड़ी भी बरामद कर ली है। गुलरिया पुलिस ने लूटेरे को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया पकड़ा गया शातिर लुटेरा पर पूर्व में भी लूट के मामले दर्ज है गुलरिया थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश यादव सब इंस्पेक्टर आदर्श पांडेय, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव, कॉन्स्टेबल कार्तिक पांडेय, और महिला कांस्टेबल सरेखा ने भी लूटेरे को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।