Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय द्वारा कोतवाली देहात...

 

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे


https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF


https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf


लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर


अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय द्वारा कोतवाली देहात के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई


बहराइच थाना कोतवाली देहात आज दिनाँक 26.09.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय श्री रामानन्द कुशवाहा* द्वारा कोतवाली देहात के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा शेष अभियोगों का शीघ्र अनावरण करते हुए बरामदगी/गिरफ्तारी करने के साथ, थाना क्षेत्र में घटित हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने व यातायात नियमों का पालन कराये जाने के दृष्टिगत चार पहिया/दो पहिया वाहनों में बिना नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट, तीन सवारी, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, लाल नीली बत्ती व प्रेसर हॉर्न आदि का चालान करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही बैंको की नियमित रूप से चेकिंग करते हुए अपेक्षित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एक्सीडेंट की घटना को e-DAR एप पर मौके पर फीडिंग करने के लिए निर्देशित किया गया व IGRS की प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। मौके पर *प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्रीमती हर्षिता तिवारी* मौजूद रहीं।

• हिट एंड रन एक्सीडेंट से सम्बन्धित प्रारूप को अनिवार्य रूप से भरा जाये जिसके सम्बन्ध में महोदय द्वारा कड़ाई से निर्देशित किया गया।

• थाने पर पंजीकृत गुमशुदगी व अपहरण से सम्बन्धित अभियोगों का शीघ्र अनावरण कर अपहृत/अपहृता को बरामद करना सुनिश्चित करें।

• पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा विवेचना निस्तारण व NBW की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

• थाने पर प्राप्त महिला अपराध सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों व पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के साथ-साथ महिला अपराध पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थानाक्षेत्र में महिला बीट पुलिस अधिकारी के साथ गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।