रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
त्यौहार को देखते हुये पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
गोरखपुर थाना गजनी खजनी थाना की उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा व चौकी इंचार्ज उनवल राजीव तिवारी के नेतृत्व में कस्बे के सभी वार्ड में त्योहार में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
खजनी थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने त्योहार को शांतिपूर्ण से मनाने की अपील की।
उक्त फ्लैग मार्च के उपनि0प्रशिक्षु जितेंद्र यादव,का.शान्तनु तिवारी, का.सचिन कुमार, का.दीपक गौड़, का.रौशन बिंद,का. यादवेश यादव, सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।