रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
श्रीमान एडीएम महोदय बस्ती एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती तथा क्षेत्राधिकारी महोदय सदर उप जिलाधिकारी महोदय सदर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ आगामी त्योहार दुर्गा पूजा दशहरा नवरात्रि के दृष्टिगत गांधीनगर से रोडवेज होते हुए अस्पताल चौराहे से दक्षिण दरवाजा तक पैदल गस्त एवं पंडालों का भ्रमण किया गया
बस्ती श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय श्री प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ओमप्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महोदय सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व आज दिनांक 03.10.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर से होते हुए रोडवेज तिराहा होते हुए अस्पताल चौराहे होते हुए दक्षिण दरवाजा तक मय पुलिस फोर्स एवं एंटी रोमियो पीएसी टीम मय फोर्स के साथ दुर्गा पूजा दशहरा नवरात्रि रामलीला के मध्य नजर दुर्गा प्रतिमा स्थापित पंडालो का भ्रमण किया गया एवं दुर्गा प्रतिमा रखने वाले कमेटी के आयोजकों एवं व्यवस्थापको से वार्ता किया गया तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपील किया गया त्यौहार आपसी भाई चारे का त्यौहार है आप त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।
बस्ती पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है








