Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खजनी थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने मां दुर्गा की आरती कर की सुख समृद्धि मंगल ...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

खजनी थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने मां दुर्गा की आरती कर की सुख समृद्धि मंगल जन कल्याण की कामना

गोरखपुर  खजनी थाना क्षेत्र नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के मेन बाजार पर स्थित आस्था व विश्वास का केंद्र मां दुर्गा मूर्ति पंडाल के स्थल पर शुक्रवार शाम को शारदीय नवरात्र के नौंवीं के दिन नगर पंचायत में थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने किया आरती। मां दुर्गा के मूर्ति पंडाल पर श्रद्धालु भक्तजनों का एक समूह थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा के नेतृत्व में आरती में अपनी सहभागिता कर घंटा-घड़ियाल ढोल- नगारे व वैदिक मंत्रों के बीच  लोगों की सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए आरती किया। आरती में मां दुर्गा के जयकारों से पूरा नगर पंचायत भक्तिमय माहौल से गुंज यमान हो उठा। आरती के अवसर पर थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने कहा कि मां दुर्गा के मूर्ति पंडाल पर भक्तजन श्रद्धा और विश्वास के साथ पुजन अर्चन करते हैं । मां अपने भक्तों के दुखों को दुर कर सुख शान्ति व समृद्धि  प्रदान करती हैं। आरती कार्यक्रम के दौरान शारदीय नवरात्रि के पर्व पर व्रत रखे हुए पुलिस कर्मी में उनवल चौकी इंचार्ज राजिव कुमार तिवारी ने अपने चौकी पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें अधिक संख्या में व्रत धारण किए हुए पुलिस कर्मी मौजूद हुए और फलाहार किए। इस मौके पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि फलाहार कार्यक्रम एक दूसरे के बीच भाईचारा और समरसता कायम करता है। इस अवसर पर कांस्टेबल शांतनु तिवारी,ओपी सिंह, सचिन, आकाश, जितेंद्र,पत्रकार सत्येंद्र त्रिपाठी, कृष्णमोहन सैनी, श्रीप्रकाश गुप्ता दिनेश मद्धेशिया, सोमनाथ गुप्ता, रवि शंकर गौड़ धीरज गौड़ धनंजय सैनी, धनंजय गुप्ता, सहित अन्य लोग आरती में शामिल रहे।