Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा मय...

  रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली   द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ  बड़ेबन चौराहे पर बाहर से आने वाली दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ियों का चेकिंग करते हुए किया गया चलान एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरूक

बस्ती यातायात पुलिस श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधऱी के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राणा देवेंद्र प्रताप सिंह व सभी चौकी प्रभारी के नेतृत्व आज दिनांक 11.10.2024 को *बड़ेबन चौराहे* पर मैं पुलिस फोर्स के साथ बाहर से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ियों की सघन चेकिंग किया गया एवं सभी चौकी प्रभारी द्वारा चलान किया गया तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया 

बस्ती पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है.