रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया
बस्ती थाना पैकोलिया दिनाँक 27.09.2024 को थाना स्थानीय पर गुमशुदा मनीषा के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। आज दिनांक 01.10.2024 को थाना पैकोलिया पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा को सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गयी। पैकोलिया पुलिस के कई दिनों की तलाश व अथक प्रयास के बाद गुमशुदा मनीषा उपरोक्त को बैरिहवा तिराहे से बरामद किया गया। इसकी सूचना गुमशुदा की माँ को दी गयी तथा विधिक कार्यवाही के उपरांत उसकी माँ को सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा थाना पैकोलिया पुलिस के कार्यवाही से संतुष्ट होकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 अवधराज थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. का0 प्रिंस कुमार सिंह, म0का0 श्वेता यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।