Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहला-फुसला कर युवती को भगा ले गया पड़ोसी, मुकदमा दर्ज...

  रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

बहला-फुसला कर युवती को भगा ले गया पड़ोसी, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक पिता ने उनकी 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की नामजद  शिकायत पुलिस से की है । पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है । पीड़ित पिता का आरोप है कि उनके पड़ोसी का लड़का बेहद बदमाश और चरित्र हीन है। जो उनकी 19 वर्षीय पुत्री को अपनी माँ की रज़ामंदी से अपने प्रेम जाल में फंसा कर  भगा ले गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत किया है कि वह लड़का इतना मनबढ है कि हम सभी दहशत में है। पीड़ित पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लडकी को बरामद करने की गुहार लगाई है ।