Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद बस्ती निवासी आरक्षी के मरणोपरान्त उनकी आश्रिता पत्नी को एसबीआई...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद बस्ती निवासी आरक्षी के मरणोपरान्त उनकी आश्रिता पत्नी को एसबीआई द्वारा प्रदत्त एक्सीडेंटल कवर की धनराशि रू पचहत्तर लाख के चेक को प्रदान किया गया

बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा थाना रूधौली ग्राम अहिरौली पोस्ट रौनाकला निवासी नितीश कुमार पुत्र श्यामलाल भर्ती वर्ष 2016, की पत्नी सुधा को एसबीआई द्वारा एक्सीडेंटल केस बीमा की धनराशि रू0 75 लाख के चेक को प्रदान किया गया। उक्त आरक्षी जनपद मऊ के दोहरीघाट में पोस्टिंग के दौरान अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरान्त डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परिवार को दुःख सहन कर भविष्य के लिए मजबूत रहने हेतु आग्रह किया गया। परिवार जन द्वारा एकाऊन्टेट बस्ती राजनरायन राय का धन्यवाद दिया गया जिनके प्रयास से यह सम्भव हुआ। मौके पर एसबीआई ब्रांच गांधीनगर के अधिकारीगण, पुलिस अधीक्षक पीआरओ मुकुन्द त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।