Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रांत के श्रीराघव शाखा द्वारा रानी अहिल्याबाई...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रांत के श्रीराघव शाखा द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वी जयंती वर्ष पर विविध कार्यक्रम एवं वार्षिक समीक्षा बैठक का  आयोजन

आज के परिवेश में महिलाओ को अहिल्याबाई होलकर के आदर्श एव विचार को अपनाने की आवश्यकता

 गोरखपुर भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रांत के श्री राघव शाखा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रांत के महासचिव डॉ. डी.के सिंह एवं श्री राघव शाखा में प्रवास एवं  मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत्त की उपाध्यक्ष महिला सहभागिता श्रीमती अंजना राजपाल उपस्थित थी। श्रीमती अंजना  जी ने रानी अहिल्याबाई होलकर जी की जीवनी कि शौर्य गाथा बताते हुए बताया कि आज के परिवेश में महिलाएं सशक्त हो रही हैं। घरों से बाहर निकल करके समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों को संपादित कर रही हैं। श्री राघव शाखा ने जिस प्रकार प्रयास कर महत्वपूर्ण कार्यों के द्वारा समाज में स्थान बनाया वह निसंदेह सराहनीय है ।आज यहां पर महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित हैं, इसके लिए मैं श्री राघव शाखा की अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता सिंह का हार्दिक अभिनंदन करती हूं ,जिन्होंने अपने कार्यों के द्वारा इन महिलाओं को सशक्त बनाया,उसी का उदाहरण है आज इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हैं। इस अवसर पर राघव शाखा की अध्यक्ष डॉ.श्वेता सिंह ने बताया कि हमें जैसे जिस प्रकार दिशा निर्देश मिलता है,हम अपने सदस्यों के द्वारा उस उत्तरदायित्व का पालन करते हैं। सबका साथ सबके सहयोग के द्वारा ही इसी कार्यों को संपादित किया जा सकता है।इस अवसर पर प्रांत के महासचिव द्वारा शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई एवं नया मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं डॉक्टर शोभित श्रीवास्तव तथा अदिति सिंह ने किया। श्री राघव शाखा की कोषाध्यक्ष डॉ.राज गुप्ता द्वारा वार्षिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई तथा आने वाले भविष्य में नए कार्यों की समीक्षा की गई।कार्यक्रम में नीलू, वैशाली, अर्चना, रवि दुलारे,जितेंद्र शोभित श्रीवास्तव आदि गणमान्य सदस्य एवं पत्रकार उपस्थित थे।