Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति-पत्नी के 03 मामलों में उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया

परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा टुटने के कगार पर पंहुच  चुके 03 मामलों में उचित काउंसलिंग के द्वारा पटरी पर लाया गया । 1. प्रथम पक्ष नीतू देवी व द्वितीय पक्ष धीरज प्रजापति, 2.प्रथम पक्ष निकिता गुप्ता व द्वितीय पक्ष गंगेश व 3. प्रथम पक्ष सुप्रिया व द्वितीय पक्ष अतुल सिंह के प्रकरणों में लगातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को समाप्त करवाया गया । पति व पत्नी व उनके परिवारवालों को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया । ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी व उनके परिवारवाले हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये हैं । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे । उक्त प्रकरण में काउंसलर डॉ विकाश रंजन मणि त्रिपाठी, श्री शिव प्रसाद शुक्ला, श्री अमन सिंह, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमारी शुक्ला, मु0आरक्षी रेनू उपाध्याय मु0आरक्षी कौशल्या चौहान महिला कांस्टेबल अनीता यादव, महिला कांस्टेबल शिखा की भूमिका सराहनीय रही ।