रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
“ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत मंगल बाजार थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया
बस्ती ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत आज दिनांक 03.01.2025 को थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा मंगल बाजार स्थित बालक रामदेव सर्राफ के संचालक श्री गौरव भारत से अनुरोध कर कुल 06 अदद सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। मनोबल बढ़ाने व इस उत्कृष्ट कार्य हेतु गौरव भारत को थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिह, व0उ0नि0 एखलाख अहमद व ओ0पी0 मिश्रा प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती द्वारा पुष्प माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया तथा आसपास के लोगों से अपने घर व दुकानों पर कैमरा लगवाने की अपील की गयी।

