रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को 01 अदद चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार
बहराइच थाना रामगांव पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में उ०नि० इन्द्रभानु राय, का0 सौहार्द पाण्डेय, का० शमशेर सिंह द्वारा आज दिनांक 06.01.2025 को अभियुक्त चोखे पुत्र बाऊर उम्र 28 वर्ष निवासी लोनियनपुरवा दा० नौतला थाना रामगांव जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 13.30 बजे लोनियनपुरवा नौतला मोड़ के पास से एक अदद नाजायज चाकू के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 इन्द्रभानु राय
2. का0 सौहार्द पाण्डेय
3. का0 शमशेर सिंह