रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार
बहराइच थाना रामगांव पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में उ०नि० प्रवीण कुमार, हे0का0 ओमनाथ पटेल, का० आशीष यादव द्वारा आज दिनांक 05.01.2025 को अभियुक्त रहीस उर्फ पिलऊ पुत्र नकछेद निवासी लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच उम्र करीब 45 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 12.30 बजे बिचपरी मोड़ के पास वहद ग्राम टेपरहा से एक अदद नाजायज चाकू के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।
गिरफ्तारी पुलिस टीम-
1. उ0नि0 प्रवीण कुमार
2. हे0का0 ओमनाथ पटेल
3. का0 आशीष यादव