रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
बस्ती यातायात पुलिस आज दिनांक 02.01.2025 को एडीजी यातायात महोदय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 01.01.2025 से 15.01.2025 तक चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी द्वारा हड़िया ओवर ब्रिज के पास ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालकों का स्पीड रडार से चेकिंग किया गया तथा ओवर स्पीड चलने वाले वाहनो का नियमानुसार चालान किया गया साथ ही रात्रि के समय वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी हे0क0 कृष्णानंद पाण्डेय, कां0 चंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे।

