रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सदर तहसील दिवस समाधान दिवस पर डीएम एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या तहसील में आए हुए हर फरियादमी की समस्या का किया जाए निदान :- डीएम जमीनी विवाद पर राजस्व कर्मचारियों के साथ जाए पुलिस का जवान :- एसएसपी
गोरखपुर साल के पहले शनिवार के पहले तहसील दिवस की अध्यक्षता सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया दूर-दूर से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर फरियादी को न्याय संगत न्याय देने का निर्देश दिया। सदर तहसील सभागार में जमीनी विवाद के अधिकतर मामले आए जो बार-बार फरियादी एक ही समस्या को लेकर तहसील दिवस में आते हैं जिनका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने कहा कि जब न्यायालय से आपका मुकदमा निस्तारित हो जाए तब आप अपने प्रार्थना पत्र को लेकर आए उसे तत्काल निस्तारित कर दिया जायेगा डीएम ने कहा कि हर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण 1 हफ्ते के अंदर किया जाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि जमीनी विवाद संबंधित मामलों में थाने के कर्मचारी राजस्व कर्मचारी को ही मौके पर लेकर जाएं और उसे वहां निस्तारित करने का कार्य करें अकेले कोई भी पुलिस का जवान जमीन संबंधित विवाद पर ना जाएं थाने पर आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का निदान किया जाए किसी को बेवजह परेशान करने का कार्य न किया जाए अगर परेशान करने का कार्य किया जाता है शिकायत मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव सीडीओ संजय कुमार मीना ग्रोवर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट (विडियो) पिपरौली शिशिर सिंह सीएमओ आशुतोष दुबे सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार सहित समस्त नायब तहसीलदार व जिला स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।


