रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
राजस्व कर्मचारियों ने एंटी करप्शन के खिलाफ दिया धरना डीएम को सौपा ज्ञापन
गोरखपुर राजस्व कर्मचारियों ने एंटी करप्शन के खिलाफ बोला हल्ला आज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ तहसील सदर परिसर में दिया धरना किया प्रदर्शन। लेखपाल संघ अध्यक्ष राजू सिंह अध्यक्ष रामरेखा के नेतृत्व में गाजीपुर एंटी करप्शन टीम द्वारा जबरन पाउडर लगाकर लेखपाल के हाथ में पैसा रखवा कर लेखपाल को जबरदस्ती साजिश के तहत गिरफ्तारी के विरोध में सदर तहसील परिसर में लेखपाल संघ व निरीक्षक संध ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी गोरखपुर को सदर तहसील परिसर में ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम भी लेखपाल संघ व राजस्व निरीक्षक संघ के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।
कर्मचारियों ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी होता है जिसका सम्बन्ध जनता से सीधे जुड़ा होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण सम्बन्धी की गयी कार्यवाही से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। पंचायत / विकास विभाग की विविध योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध कराने एवं अवैध अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से भी अतिचारी / प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है। विधि विरूद्ध कार्य कराने में असफल एवं विविध कारणों से असंतुष्ट व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एण्टी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। ऐसे में एण्टी करप्शन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल बोल कर शिकायती प्रार्थनापत्र लिखदाया जाता है और प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है। इस तरह फर्जी तरीके से राजस्व कर्मचारी को एंटी करप्शन द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय है जिसका राजस्व कर्मचारी विरोध करता है।

