Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साइबर अपराध से बचाव एवं सावधानियों के संबंध में अभियान चलाकर जागरुक किया गया...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

साइबर अपराध से बचाव एवं सावधानियों के संबंध में अभियान चलाकर जागरुक किया गया

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जागरूकता के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल जनपद गोरखपुर प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह मय पुलिस टीम व थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा एडी कालेज विजय चौराहा गोरखपुर में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित समस्त अध्यापक, छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव व सावधानियों के संबंध में जागरुक किया गया ।

1. टेलिकॉम ऑफिसर / पुलिस ऑफिसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करने और केस में फसाने का डर दिखाकर, फाइन चार्ज करने वाले साइबर अपराधी से बचें । डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई भी शब्द भारतीय कानून में नहीं है । 

2. सोशल मीडिया अकाउंट को प्रमोशन देने व फालोअर बढ़ाने के लिए किसी को भी अपना यूजर आईडी पासवर्ड न बतायें । साइबर अपराधी आपके अकाउंट को हैक करके पैसे की मांग कर सकते हैं ।  

3. सोशल मीडिया पर अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें । 

4. अपना बैंक खाता किसी भी अज्ञात व्यक्ति को प्रलोभन में आकर प्रयोग करने के लिए न दें । साइबर अपराधी अपनी पहचान छुपाकर आपके बैंक खाते का प्रयोग साइबर अपराध करने में कर सकते हैं । 

5. किसी भी अवांछित लिंक पर क्लिक न करें ।

6. सोशल मीडिया साइट्स Twitter, Facebook, Instagram, Telegram आदि पर गैर सत्यापित पोस्टों/ खबरों को साझा/ अग्रेषित न करें ।

Please follow Cyber Crime Cell Gorakhpur Channel Link- https://whatsapp.com/channel/0029VasEklv7Noa2uPqslj11 

किसी भी साइबर फ्राड का शिकार होने पर तत्काल इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930, वेबसाइट- www.cybercrime.gov.in व नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें ।