रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
कैम्पियरगंज तहसील पर बार और बेन्च की बैठक उपजिलाधिकारी रोहित मौर्य की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
कैम्पियरगंज, गोरखपुर तहसील सभागार में बार व बेंच की बैठक उपजिलाधिकारी रोहित मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमें सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उपजिलाधिकारी,तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह व बार अध्यक्ष सुनील प्रकाश मिश्र ने बार व बेंच के मध्य समन्यव स्थापित कर वादकारियों के हित मे कार्य करने पर जोर दिया गया।बार द्वारा सभी पीठासीन अधिकारियों व अधिवक्ताओ को नव वर्ष की डायरी व पेन भेट की गई।नव वर्ष के अवसर पर तहसील प्रशासन द्वारा जलपान की व्यवस्था प्रदान की गई।इस अवसर पर बार के सभी सदस्य व राजस्व निरीक्षक जड्डू सिंह व रमाशंकर सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
