रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
शातिर लूटेरे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर गोरखनाथ पुलिस ने पहुचाया सलाखों के पीछे गोरखनाथ पुलिस ने लूट का मोबाइल और मोटरसाइकिल किया बरामद
गोरखपुर गोरखनाथ पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है राह चलते मोबाइल छिनैती करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गोरखनाथ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है गोरखनाथ थाने पर एक महिला ने लिखित शिकायत किया कि उसका मोबाइल एक बाइक सवार युवक ने झपट्टा मार कर रास्ते मे छीन लिया महिला की तहरीर पर थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह को मोबाइल लूटेरे का पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी चौकी प्रभारी रामनगर दुर्गेश कुमार सिंह ने तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया घटना स्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को खगाला और कड़ी मेहनत करके महज 24 घंटे के अंदर लूटेरे तक पहुँच गए पकड़ा गया शातिर बदमाश अंकित कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी अंधियारीबाग उत्तरी नरवापार थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर है गोरखनाथ पुलिस ने इसके कब्जे से लूट का मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गोरखनाथ पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए लुटेरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया इस बड़ी कामयाबी में कांस्टेबल विवेक कुमार कांस्टेबल शुभम सिंह कांस्टेबल अभिनंदन यादव ने भी अपना अहम योगदान दिया।