Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कूटरचित दस्ताबेज तैयार कर सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होने वाला एक नफरअभियुक्त गिरफ्तार...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

कूटरचित दस्ताबेज तैयार कर सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होने वाला एक नफरअभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर थाना चिलुवाताल डॉ0 गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव  पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर व श्री गौरव कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में दिनांक 05.फरवरी.2025 को प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर मय फोर्स द्वारा सशस्त्र सीमा बल  द्वारा लाये गये  एक नफर अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार रोल नं0 6202017470 पुत्र महीपाल  निवासी ग्राम रतना का पुरा थाना मनियाँ जनपद धौलपुर राज्य राजस्थान व  तहरीर में अंकित शैलेन्द्र कुमार पुत्र श्री वीर पाल कुमार निवासी वर्धमान नगर राजनंदगांव जिला राजनंदगांव राज्य छत्तीसगढ़ मो0नं0 6352485647 संबन्धित  मु0अ0सं0 094/2025 धारा   319(2),318(4),338, 336(3), 340(2) बीएनएस थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को थाना परिसर से दिनांक 05.02.2025 को समय करीब 20.56 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।  

बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा 2024 में दिये गये दस्तावेज से ज्वाइन करते समय के दस्तावेज , पहचान चिन्ह,  फोटो व हस्ताक्षर से मेल नही खाना व गलत तरीके से सशस्त्र सीमा बल आरक्षी (सामान्य) पद पर ज्वाइन करने के सम्बन्ध में । 

 एफआईआर दिनांक सूचना ---

05.02.2024  समय 20.56 बजे ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. प्र0नि0 अतुल श्रीवास्तव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

2.  उ0नि0 श्री रूपेश कुमार पाल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

3. हे0का0 मुकेश चन्द थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 

4. का0 धीरेन्द्र कुमार यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर