रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
गोपाल प्रोविजन एंड मार्ट स्टोर का भव्य उद्घाटन
गोरखपुर गोपाल प्रोविजन एंड मार्ट स्टोर का भव्य उद्घाटन चंद्रगुप्त नगर कॉलोनी,निकट शाहपुर थाना बशारतपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह के कर कमरों द्वारा संपन्न हुआ।इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश सिंह ने बताया कि आज इस बात की आवश्यकता है कि हम सभी स्वावलंबी बन रहे है,हमारे लोगों को रोजगार सृजन का अवसर मिल रहा है। हमारे आस पास जो प्रतिष्ठान खुलते है, इससे आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं। यह प्रतिष्ठान निश्चित रूप से यहां के निवासियों को सस्ते,शुद्ध स्वच्छ सामग्री उपलब्ध कराएगा। एक ही प्रतिष्ठान पर सभी सामग्री उपलब्ध हो जाएगी जिससे यहां के रहने वाले लोगों को बहुत दूर नहीं जाना होगा। भारत के सभी लोग सशक्त हो रहे हैं, और भारत के उज्जवल भविष्य में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।इस अवसर पर दुकान के प्रोपराइटर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, कि क्षेत्र वासियों की वृहद मांग पर हमने कम कीमत पर उचित सामग्री जनता के बीच में उपलब्ध कराने के लिए प्रोविजन स्टोर की एक संकल्पना किया, जिससे जनता को स्वच्छ एवं शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके। हमारे प्रतिष्ठान पर शुद्ध स्वच्छ एवं सस्ते कीमत पर सभी सामग्री उपलब्ध रहेगी। हम सभी सम्मानित लोगों का मैं आभार प्रकट करता हूं कि जिन्होंने मुझे हौसला बढ़ाया। मैं अपने माता-पिता का विशेष आभारी हूं जिन्होंने मुझे हर समय आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दिया।इस अवसर पर पूर्व पार्षद बृजेश सिंह उर्फ छोटू, अभिषेक श्रीवास्तव,हरि गोपाल श्रीवास्तव ,आशीष श्रीवास्तव ,मनोज श्रीवास्तव, अमित, वर्मा ,अरुण श्रीवास्तव ,अरुण श्रीवास्तव, आलोक, दिनेश ,अंकुर ,विजय मौर्य, सुनील गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी एस.एस.न्यूज़ के संपादक सुशील कुमार सिंह ,एस.आई.न्यूज़ के संपादक शक्ति सिंह एवं पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चीफ सुनील मणि त्रिपाठी आदि सम्मानित जन उपस्थित थे।