रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना पुरानी बस्ती द्वारा मानसिक रूप से कमजोर महिला को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया
बस्ती थाना पुरानी बस्ती आज दिनांक 23.02.2025 को संजीव पुत्र टीकाराम ग्राम गौतरा थाना ओसाबा जनपद बदायूं मो0नं0- 9149190171, जिसका ससुराल उचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती है, ने सूचना दिया कि ग्राम खड़ही थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती की रहने वाली रीमा पुत्री बुधिराम बरेली जनपद में आ गई है, इस सूचना पर प्र0चौकी दक्षिण दरवाजा द्वारा तुरंत महिला के परिवार वालों के बारे में पता किया गया तथा संजीव को बताया कि महिला को लेकर बस्ती जनपद चले आए, संजीव द्वारा महिला को बस्ती जनपद पहुंचाया गया। तत्पश्चात महिला के घर वालों में उसकी बहन शीला पुत्री बुधीराम को बुलाकर महिला को सुपुर्द किया गया, शीला द्वारा बताया गया कि इसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह घर से बिना बताए कई बार इस तरह जा चुकी है।