Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजनों के लिए निकाला गया जनजागरूकता पद यात्रा...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

दिव्यांगजनों के लिए निकाला गया जनजागरूकता पद यात्रा 

गोरखपुर दिव्यांगजनों के सुगम्यता संबंधी जनजागरुकता पद यात्रा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से जिला विकास अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ कमलेश वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

यह यात्रा सीआरसी के निदेशक जीतेन्द्र यादव,रेडक्रॉस के सचिव अजय प्रताप सिंह,रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा,गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक ब्रजेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में गणेश चौराहा,इंदिरा बाल बिहार से होकर सीतापुर आंख अस्पताल गेट पर स्थगित हुई।

इस यात्रा में अनेक दिव्यांग जन, सैकड़ों बच्चे,डी डी आर सी,रेडक्रॉस,सी आर सी एवं सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्ता गण सम्मिलित होकर दिव्यांग जन के सुगम सहायता के समर्थन में नारे लगाकर राहगीरों एवं आम जन को जागरूक करते हुवे चल रहे थे।

इस पदयात्रा में सब इंस्पेक्टर राम बृक्ष यादव सिंघम, स्पर्श विद्यालय के राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर जयसवाल,ज्ञानेन्द्र ओझा,उमेश चंद किरन,शिवेंद्र उपाध्याय, इमरान अहमद, अशोक यादव,आदित्य निगम आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।