Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खो खो वर्ल्ड कप के चैंपियन भारतीय पुरुष टीम के कोच विनय कुमार जायसवाल का गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

खो खो वर्ल्ड कप के चैंपियन भारतीय पुरुष टीम के कोच विनय कुमार जायसवाल का गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर अंतर्राष्ट्रीय खो खो संघ के अंतर्गत भारतीय खो खो संघ के द्वारा खो खो का पहला विश्व कप का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम मे किया गया था जिसमें पूरे विश्व से 6 महादीपो से कुल 23 देश (20 टीम पुरुष और 19 टीम महिला) ने प्रतिभाग किया था। जिसमें भारत की दोनों टीमों  (महिला व पुरुष) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया उसी में मनबेला पिरशाहीद के निवाशी रामज्ञान (ऑटो चालक) के बेटे विनय कुमार जायसवाल भारतीय पुरुष टीम के कोच थे जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरे विश्व में भारत का मान गर्व से उपर किया और हमारे जिले का भी नाम रौशन किया। 

 आदरणीय प्रधान मंत्री जी ने भी भारत के इस खेल की खूब प्रशंसा करते हुए भारत टीम को बधाई दिए थे

इस मौके पर विनय जी से बात हुई तो उन्होंने भारतीय संघ के अध्यक्ष आदरणीय सुधांशु मित्तल जी और महामंत्री आदरणीय एम एस त्यागी जी को विशेष धन्यवाद दिया की जिनके अथाह प्रयाश से आज विश्व के 55 देशों मे खो खो खेल को खेला जा रहा है और खो खो खेल को लगातार नई पहचान मिला है वही पर उत्तर प्रदेश खो खो परिवार को भी धन्यवाद दिया। 

खो खो विश्व कप में भारत के जीत के बाद कोच विनय जायसवाल जी के गोरखपुर प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा मेडिकल कालेज से उनके घर मानबेला तक रोड शो निकाला गया जिसमें लक्ष्मी जायसवाल,मनोज जायसवाल, विनोद जायसवाल,गजानंद, राधेश्याम,वीरेंद्र जायसवाल, गणेश, सर्वेश जायसवाल,इसमाईल ,रवि कुमार मिश्रा, अरविंद पासवान, आशीष, उपेंद्र, रमाशंकर, और बरोली खो खो क्लब के सभी खिलाड़ी और ग्रामवासी सहित पुरा परिवार स्वागत व बधाई दिए।