Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रभारी पिंक बूथ,परामर्श-केंद्र, सर्किल-सदर, बस्ती..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

प्रभारी पिंक बूथ,परामर्श-केंद्र, सर्किल-सदर, बस्ती मय टीम द्वारा टूटने की कगार पर खड़े 01 जोडे को मिलाया गया

बस्ती प्रभारी पिंक बूथ, परामर्श-केन्द्र, सर्किल सदर बस्ती उ0नि0 रानी पाण्डेय द्वारा टूटने की कगार पर खड़े नीलम पत्नी करमचंद्र पता-दरौली पोस्ट हथिया थाना पुरानी बस्ती जनपद-बस्ती जो विगत कई वर्षों से रिश्ते खराब चलने के कारण मनमुटाव कर रहे थे एवं टूटने की कगार पर थे | पुलिस द्वारा अथक प्रयास से राजी-खुशी रहने को सुलह-समझौते पर तैयार हैं। जिसके क्रम में जोड़े को राजी-खुशी विदा किया गया तथा आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक सोच में वृद्धि के लिए जोड़े के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।