Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पिंक बूथ परिवार परामर्श-केंद्र सर्किल सदर बस्ती प्रभारी श्रीमती रानी पांडेय व उनकी टीम द्वारा टूटने...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

पिंक बूथ परिवार परामर्श-केंद्र सर्किल सदर बस्ती प्रभारी श्रीमती रानी पांडेय व उनकी टीम द्वारा टूटने की कगार पर खड़े 02 जोड़ो को मिलाया गया
बस्ती परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना आज दिनांक21.05.2025 को पिंक बूथ परामर्श-केंद्र सर्किल-सदर बस्ती प्रभारी उ0नि0 श्रीमती रानी पांडेय व उनकी टीम द्वारा टूटते 02 जोड़े क्रमशः 1. ज्योति पत्नी शिवपूजन, पता- ग्राम गांव गोड़िया पोस्ट गांधीनगर, थाना-कोतवाली जनपद-बस्ती 2. संगीता पत्नी सुरेन्द्र पता- ग्राम अगई भगाड़ थाना-नगर जनपद बस्ती को मिलाया गया। विगत कई वर्षों से इनके रिश्ते खराब चल रहे थे एवं टूटने की कगार पर थे। प्रभारी परामर्श केन्द्र सर्किल सदर मय टीम के अथक प्रयास से जोड़े राजी-खुशी रहने को सुलह-समझौते पर एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने के लिए तैयार हैं। जिसके क्रम में जोड़े को राजी-खुशी विदा किया गया।