रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर
कुशीनगर थाना विशुनपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुबेरा भुआल पट्टी में प्रथम पक्ष के रितेश मद्धेशिया और रामाशंकर मद्धेशिया साकिनान कुबेरा भुआल पट्टी थाना विशुनपुरा व द्वितीय पक्ष के 1- अखरू जमां उर्फ असलम पुत्र इनायत अंसारी व 2- इनायत अंसारी पुत्र सादिक अंसारी के मध्य दिनांक 20.सितम्बर.2025 को आपस में रास्ते में आने जाने को लेकर विवाद व मार-पीट हुआ था जिसके संबंध में प्रथम पक्ष के रमाशंकर पुत्र बन्धु के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 327/2025 व द्वितीय पक्ष के इनायत अंसारी पुत्र सदीक अंसारी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 328/2025 पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। उक्त के संबंध में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह की बाईट-