Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाती देहात क्षेत्रान्तर्गत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कुल बाइस.पाॅंच ग्राम स्मैक पाउडर (अनुमानित कीमत लगभग एक...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाती देहात क्षेत्रान्तर्गत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कुल बाइस.पाॅंच ग्राम स्मैक पाउडर (अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये), एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन तथा सात हजार सत्तर रुपये नकद बरामद

बलरामपुर कोतवाली देहात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 03.सितम्बर.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात मय पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धुसाह स्थित एक मकान में स्मैक की बिक्री हेतु पुड़िया बनाई जा रही है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय की उपस्थिति में मय पुलिस टीम व SOG बलरामपुर टीम द्वारा दबिश दी गयी। मौके से तीन अभियुक्त 1-कुलदीप पाण्डेय पुत्र नेता जी पाण्डेय निवासी ग्राम धुसाह, 2-दद्दन उर्फ दद्दू पुत्र सिपाही पासवान निवासी विशुनापुर, 3-संध्या पत्नी कुलदीप पाण्डेय निवासी ग्राम धुसाह को कुल 22.5 ग्राम स्मैक पाउडर, एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन तथा सात हजार सत्तर रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया व बरामदगी के आधार पर थाना को0 देहात पर मु0अ0सं0- 324/2025 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बरामदगी का विवरण-
1. स्मैक पाउडर : 22.5 ग्राम(अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये)
2. नकद रुपये : सात हजार सत्तर
3. अन्य सामान : एक डिजिटल तराजू, एक स्टील प्लेट, एक स्टील चम्मच, एक एण्ड्रायड मोबाइल फोन