Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गैंग बनाकर गो-तस्करी का अपराध कारित करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर 

गैंग बनाकर गो-तस्करी का अपराध कारित करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

गोरखपुर थाना बड़हलगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज द्वारा गैंग लीडर दिलशाद पुत्र इस्माइल निवासी सोनदारा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर व गैंग के 01 अन्य सदस्य अयान उर्फ अयान हाशमी पुत्र अतीक उर्फ मोहम्मद अतीक निवासी हुसैनगंज इनायतनगर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । उक्त गैंग का लीडर दिलशाद उपरोकत स्वयं व अपने गिरोह के सदस्य के साथ आर्थिक, भैतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रुप से एक संगाठित गिरोह बनाकर पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित करते रहते हैं । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्य का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं पशु तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर दिलशाद व गैंग के सदस्य अयान उर्फ अयान के विरुद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 -560/2025 धारा 2(ख)(i), 2(ख)(iv), 2(ख)(xi), 2(ख)(xvii)/ 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 पन्जीकृत किया गया।