रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं अपर जिलाधिकारी बस्ती द्वाराअमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
बस्ती लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बस्ती श्री रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन तथा अपर जिलाधिकारी बस्ती श्री प्रतिपाल सिंह चौहान ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को प्रातः अमहट घाट का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर चल रहे सफाई कार्यों, अस्थायी चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा शिविर, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लिया। जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर किसी भी प्रकार की कमी न रहे तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिसमें घाट की गहराई चिन्हांकन एवं बैरिकेडिंग, गोताखोरों एवं मोटर बोट की तैनाती, चिकित्सा दल एवं एम्बुलेंस की स्थायी व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी की तैनाती, घाट परिसर में सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पार्किंग स्थल का चिन्हांकन एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की गई । जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा। अपर जिलाधिकारी महोदय ने समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने हेतु संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निर्देश दिए। छठ पूजा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं तथा श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रूप से पूजा-अर्चना करें।