रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर
कुशीनगर छठ पूजा महोत्सव को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्रांतर्गत चयनित स्थलों/घाटों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। छठ पूँजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु चल रही तैयारियों, साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान घाटों, नदियों एवं तालाबों की भौगोलिक स्थिति, जल स्तर, संभावित खतरे के बिंदु एवं सुविधाओं की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अतिरिक्त, घाटों तक पहुंच मार्गों पर यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की गयी है। सभी से अपील की गई है कि वे त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।







