रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
आस्था का प्रतीक छठ पर्व गोरखपुर,छठ प्रकृति का महोत्सव हैl एक ऐसा त्यौहार जहां भक्त डूबते और उगते सूर्य दोनों की पूजा करते हैंl घाटों पर उमड़ती श्रद्धा की भीड़, जल में खड़े होकर अर्य्य देते व्रती, इस सभी प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से नतमस्तक होते हैंl एक ऐसा महोत्सव जहां आस्था,प्रकृति और सामाजिक एकता एक साथ बहती है जो भारतीय लोक जीवन की विविधता को सहज भाव से प्रस्तुत करता है l यह दुनिया का इकलौता पर्व,जहां डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता हैl तीन दिनों तक निराहार रहकर स्त्रियां मौसमी फूलों, फलों,ठेकुओं से टोकरी सजाती हैं और घुटनों भर पानी में खड़ी होकर पहले डूबते हुए सूर्य को और अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे देती हैं l स्त्रियां एक स्वर में गीत गाती हैं मन में दबी हुई सारी इच्छाएं पूरी होती हैंl छठ जैसा त्यौहार जातिगत भेदभाव को मिटा देता है l जिस सूप में प्रसाद चढ़ता है,वह दलित ही बनाता हैंl दीपावली के छठे दिन मनने वाला सूर्य महोत्सव जो छठ का त्यौहार है, बड़ी धूमधाम से भारत में मनाया जाता हैl
इस पावन पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने मौजूदगी में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लोगों से अपील की , कि सौहार्दपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाए तथा शासन और प्रशासन का भरपूर सहयोग करें ।
सहयोग में चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर राखी जायसवाल, सब इंस्पेक्टर हरिशंकर यादव, सब इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर अजय सिंह, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल राजू कुमार बिंद व तमाम महिला पुलिस कर्मियों ने भरपूर योगदान दिया।