Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर

गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री राज करन नैय्यर जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व श्री रवि कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में शशि भूषण राय थाना प्रभारी गोरखनाथ के कुशल नेतृत्व में उ0 नि0 दिनेन्द्र कुमार मय हमराहियान के मु0अ0सं0 468/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस में वांछित अभियुक्त राम आशीष पुत्र चिन्कू निषाद निवासी रामपुर नयागांव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र 30 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश देकर अभियुक्त को दिनांक 29.अक्टूबर.2025 को समय 23.45 बजे रात्रि में अभियुक्त के ससुराल चक जलाल छोटा टोला थाना पिपराइच गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि दिनांक 27.अक्टूबर.2025 को ग्राम रामपुर नयागांव से सूचना प्राप्त हुई कि नीलम निषाद पुत्री चिन्कू निषाद निवासी उम्र करीब 22 वर्ष जो पांच बजे शाम के बाद गायब है उसका कोई पता नहीं चल रहा है। घरवालो द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन कही पता न चलने पर बाने पर तहरीर गुमशुदा की बहन शुभावती के द्वारा गुमशुदा का प्रार्थना पत्र दिया गया और 112 पर काल करके बताया गया। जिसकी जांच के क्रम में यह पाया गया कि पीड़िता का भाई राम आशीष घर से अपने मोटरसाइकिल पर बोरे में भरकर कुछ ले जाते हुए दिखायी दिया जिसको कुछ लोगो ने देखा था इसका सम्बन्ध अपनी बहन एवं अपने माता पिता से अच्छे नहीं थे। दिनांक 27/अक्टूबर/2025 को मां इसरावती देवी छठ पूजा करने हेतु अपने मायके अशरफपुर थाना गुलरिहा गोरखपुर गयी थी। घर पर मात्र अकेले नीलम ही उपस्थित थी। उसको भी छठ के दिन तैयार होकर अपनी बहन के घर जाना था। उस दिन नहा धोकर जब घर आयी तब से उसका पता नहीं चल रहा था। घर पर अकेला मात्र भाई ही था। शंका होने पर पुलिस के द्वारा अलग बगल सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें भाई राम आशीष निषाद मोटरसाइकिल पर बोरा में लाद कर कुछ ले जाते हुए दिखाई दिया। दिनांक 28/अक्टूबर/2025 को अन्य सर्विलांस तथा लोकर सोशेंज द्वारा पता करने पर यह बात की पुष्टि प्रमाण मिला कि राम आशीष द्वारा ही घटना कारित की गयी है। पुलिस टीम का गठन कर राम आशीष को दिनांक 29/अक्टूबर/2025 को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से गुमशुदा नीलम का मोबाइल बरामत हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना को स्वीकार किया कि उसी के द्वारा दिनांक 27/अक्टूबर/2025 को नीलम की हत्या गला घोंटकर की गयी थी। घटना करने का कारण यह था कि राम आशीष के पिता चिन्कू निषाद को उनकी जमीन बंधे में निकल जाने के कारण सरकार की तरफ से छः लाख सत्तासी हजार रुपया मुवाअजा मिला था। उसमें से राम आशीष अपना हिस्सा मांग रहा था लेकिन नीलम की शादी होने के कारण उसके पिता चिन्कू निषाद ने पैसे देने से इंकार कर दिया। तभी से राम आशीष लगातार धमकी दे रहा था। मौका पाकर चूंकि लड़की नीलम ही घर की मालकिन थी उसी को रास्ते से हटाने के लिए अकेला पाकर गला घोटकर हत्या कर लाश को बोरे में भरकर तथा घर में मां के बक्शे का ताला तोड़कर उसमें से रखा पहनने वाला गहना व खेत के कागजात चुरा लिया। लाश को थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के क्रांति चौकी से पूर्व मडार विन्दवलिया में ईख के खेत में लाश को फेंक दिया था और अपने ससुराल चक जलाल छोटा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर चला गया था। उक्त घटना में मृतका पी एम व पंचायतनामा की कार्यवाही थाना नेबुआ नौरंगिया द्वारा की जा रही है। अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये माल की बरामदगी व गुमशुदा की मोबाइल की बरामदगी की गयी है। गुमशुदा की मां की तहरीर पर मु0अ0सं0 468/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत कर उसमें चोरी व बरामदगी की धारा बढाते हुए विधिक कार्यवाही अभियुक्त को गिरफ्तार कर की जा रही है। मु०अ०सं० 468/2025 धारा 103(1)/238/3050/317(2) बीएनएस के तहत जेल भेजा जा रहा है।

बरामदगी-

1. एक अदद मृतका का मोबाइल मय चार्जर सहित ।

2. एक अदद अभियुक्त का मोबाइल ।

3. चोरी के गहने (दो अदद टप्स पीली धातु, दो छोटा टप्स पीली सफेद धातु, चार अदद अंगूठी पीली धातु, पांच अवद चूड़ी पीली धातु, दो अदद कान का टप्स पीली धातु, एक अदद पायल का टूटा हुआ घूंघुर सफेद धातु ।

4. एक अदद किसान बही व एक अदद आधार कार्ड।

5. एक अदद सफेद कपड़े की पोटली में बोरी सफेद कपडे की रस्सी।

6. प्लास्टिक की पतली रस्सी नीला रंग।

7. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP53EE7369

गिरफ्तारी की टीम-

1. प्र०नि० शशिभूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

2. उ०नि० दिनेन्द्र कुमार थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

3. उ0नि0 रजत त्रिपाठी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

4. उ०नि० अनुराग सिंह गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

5. म0 कां0 सविता गुप्ता थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर

6. का0 दीपक यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर