रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
राजेश सिंह बने निर्विरोध अध्यक्ष, मंत्री महेन्द्र चौहान— कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ, गोरखपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न
गोरखपुर 30 अक्टूबर राज्य कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ, गोरखपुर इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में नए पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध रूप से किया गया। संगठन के अनुशासन, एकता और सेवा भावना का यह उत्कृष्ट उदाहरण रहा।
इस अवसर पर राजेश सिंह को अध्यक्ष, आर. पी. मिश्रा को उपाध्यक्ष, विश्वनाथ जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेंद्र प्रसाद चौहान को मंत्री, पवन कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, मुकेश श्रीवास्तव को संगठन मंत्री तथा श्री मुरलीधर को संप्रेक्षक तथा श्री रतनलाल श्रीवास्तव को संरक्षक निर्वाचित किया गया।
चुनाव अधिकारी के रूप में रूपेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर सह चुनाव अधिकारी पंडित श्याम नारायण शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा रहे। मुख्य अतिथि जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भोला गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि मदन मुरारी शुक्ल महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रहे। विपक्ष में कोई प्रतिद्वंदी न होने के कारण सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन सर्वसम्मति से किया गया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह निर्णय संगठन के अब तक के सफल कार्यों और पारदर्शिता का प्रतीक है।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रतनलाल श्रीवास्तव एवं प्रसिद्ध कवियित्री डॉ. सरिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। दोनों ने संगठन की एकता, सेवा भावना और कर्मनिष्ठा की सराहना करते हुए नवचयनित टीम को बधाई दी। तथा निर्वाचन अधिकारी रुपेश श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
अधिवेशन के समापन पर सभी ने यह संकल्प लिया कि आने वाले कार्यकाल में कुष्ठ नियंत्रण, जन-जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में संघ की भूमिका को और सशक्त किया जाएगा।