Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हत्या की घटना का सफल अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (चाकू) बरामद...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

हत्या की घटना का सफल अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (चाकू) बरामद 

बहराइच पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में स्वॉट/ सर्विलांस व थाना खैरीघाट पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता, मु0अ0सं0 536/2025 धारा- 103(1), 351(3) बी.एन.एस. का सफल अनावरण किया गया ।

बताते चलें कि थाना खैरीघाट पुलिस को दिनांक 25.अक्टूबर.2025 को वादिनी हसीना पत्नी जाकिर निवासिनी अली नगर कला थाना खैरीघाट जनपद बहराइच द्वारा सूचना दी गई कि उनके चचिया ससुर आसिफ अली व उनके बहनोई रोजन अली व उनके साले नफीश ने पैतृक जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मेरे पति जाकिर की हत्या कर दी है। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा  मु0अ0सं0 536/2025 धारा- 103(1), 351(3) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना खैरीघाट की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, पारिस्थितिजन्य, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आये जाकिर हत्याकांड में शामिल अभियुक्तगण अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी व हसीना बेगम पत्नी जाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताते चलें कि अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो निम्न तथ्य प्रकाश में आया कि हसीना बेगम पत्नी जाकिर व अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी पुत्र मासूम अली जोकि एक ही गांव के रहने वाले हैं, का प्रेम प्रसंग करीब दो वर्ष से चल रहा था जिसमें हसीना का पति जाकिर बाधक था इसलिए अब्दुल सलाम व हसीना बेगम ने जाकिर को जान से मारने की योजना तैयार की। दिनांक 24.अक्टूबर.2025 को दिन में हसीना व अब्दुल सलाम की बात हुई कि आज रात को दस बजे के बाद घर में आ जाओ तो दोनो मिलकर जाकिर की हत्या कर देगें और लाश दरवाजे के बाहर डाल देंगे और हम लोग अपने जमीनी विवाद चल रहे चचिया ससुर आसिफ और उसके साले नफीस और रौजन अली के नाम रिपोर्ट लिखा देंगे। योजना के तहत दोनों अभियुक्तों ने मिलकर पहले जाकिर का सोते वक्त घर के अन्दर एक दुपट्टे से गला घोंटा फिर बाहर दरवाजे पर लाकर टीन शेड के नीचे चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और अब्दुल सलाम ने अलीनगर से पहले पुलिया के पास आड़ में घटना में प्रयुक्त किये गये आलाकत्ल चाकू को छिपा दिया और योजना के तहत हसीना बेगम ने अपने चचिया ससुर व उनके रिश्तेदारों के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करा दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व घटना के दौरान अभियुक्तों द्वारा पहने हुये कपड़े बरामद किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।