रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना परसरामपुर पुलिस, थाना गौर, स्वाट व एस०ओ०जी० टीम की संयुक्त कार्यवाही में जिले में हुई चोरी की कई घटनाओं का अनावरण करते हुए चार गैर अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को चोरी गये भारी मात्रा में सोने व चाँदी के आभूषण तथा चोरी करने वाले औजार, एक चार पहिया वाहन व नगदी के साथ किया गया गिरफ्तार
बस्ती थाना परसरामपुर पुलिस, थाना गौर, स्वाट व एस०ओ०जी० टीम की संयुक्त कार्यवाही में जिले में हुई चोरी की कई घटनाओं सम्बन्धित मुकदमें 1. मु0अ0सं0 239/2025, 2. मु0अ0सं0 257/2025 व 3. मु0अ0सं0- 313/2025 धारा 305A/331(4)/317(2) थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, 4. मु0अ0सं0-169/2025 धारा- 305 (ए) बीएनएस, 5. मु0अ0सं0-208/2025 धारा 305(ए) बीएनएस, 6. मु0अ0सं0-218/25 धारा 305 (ए) बीएनएस व 7. मु0अ0सं0-219/2025 धारा- 305, 331(4) बीएनएस एवं दिनाक-01.सितम्बर.2025 के घटना के क्रम में 8. मु0अ0सं0- 235/25 धारा- 305ए बीएनएस थाना हरैया जनपद बस्ती एवं 9. मु0अ0स0-77/2025 थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती, का सफल अनावरण करते हुए चार गैर जनपदीय अभियुक्तों यथा क्रमशः 1 अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय नजीर साकिम कस्वा सिंगाही थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खिरी, 2. निशार अहमद पुत्र नासीर साकिम नगरीय कला (समदा ईलाका) थाना फटेट गंज (पूर्वी) बरेली, 3. अफरीद मुहम्मद पुत्र मोहम्मद हनीफ साकिम भिड़ौरा थाना सिंगारी जिला लखीमपुर खीरी, 4. साजीम अली पुत्र स्वर्गीय बराती साकिम बथुला टाण्डा थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खिरी को तीन अदद अंगुठी मर्दाना पीली धातू, चार अदद अंगुठी महिला पीली धातू, एक अदद अंगुठी पीली धातु, एक अदद नाक की कील पीली धातु, दो अदद सिकड़ी पीली धातु, दो जोडी कान का झाला पीली धातु, एक अदद मंगल सूत्र मय गुरिया लगा हुआ, आठ जोडी पायल सफेद धातु, इक्किश जोडी बिछुआ सफेद धातु, एक जोड़ी बच्चे का कड़ा सफेद धातु, एक अदद सफेद रंग की वाहन TATA HEXA वाहन सं0-UP 32 JA 0070 तथा दो अदद नेपाल राष्ट्र की भंसार कार्यालय व चोरी करने का उपकरण तथा उन्सठ हजार नौ सौ पचास रूपया बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी मखौड़ा मन्दिर मुख्य मार्ग के पास से दिनांक 11.नवम्बर.2025 को समय करीब 00.34 बजे रात्रि करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अनावरण करने वाली पुरी टीम को रुपया 25000/- के इनाम की घोषणा की गई।